प्रदेश विश्विद्यालय द्वारा छात्र नेताओं पर लगाए प्रतिबंध पर तल्ख हुई ऊना एन.एस.यू.आई.

Monday, Aug 16, 2021 - 05:32 PM (IST)

ऊना (विशाल): हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा एन.एस.यू.आई. के छात्र नेताओं पर लगाए प्रतिबंध को लेकर ऊना में एन.एस.यू.आई. तल्ख हो गई है। सोमवार को जिला ऊना में कार्यकत्र्ताओं ने चांद ठाकुर की अगुवाई में डी.सी. ऊना राघव शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा और छात्र नेताओं पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग उठाई। इस मौका पर चांद ठाकुर ने कहा कि एन.एस.यू.आई. के छात्रों द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के परिसर में छात्रों की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें एन.एस.यू.आई. के छात्रों ने कुलपति से मिलने की मांग की, ताकि वे अपना मांग पत्र उन्हे सौंप सके, लेकिन कुलपति ने छात्रों की बात को नकारते हुए सुरक्षाबलों व पुलिस को आगे करके छात्रों को रोका।

जब छात्रों इसका विरोध किया तो इस पर कुलपति ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पुलिसकर्मियों के द्वारा छात्रों पर बल प्रयोग करवा दिया। कुलपति ने अपने कुछ खास अफसरों के साथ मिलकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर जी सहित 5 अन्य छात्रों के खिलाफ एक फरमान जारी किया, जिसमें 3 छात्र नेताओं को विवि परिसर में आने से प्रतिबंधित किया गया है जबकि अन्य 3 को एक वर्ष के कंडक्ट प्रोबेशन में रखा गया है जो कि सीधे रूप में छात्रों की आवाज़ दबाने का प्रयास है। ऐसे में हमारी मांग है कि छात्रों पर लगाए प्रतिबंध को हटाया जाए। इस अवसर पर अभिषेक, आनंद, अनमोल शर्मा, रजत सहोता, सुख सैनी, प्रियंका धीमान, पारुल, मीना, संजना, मनीष, अंकित सैनी, अभय शर्मा, निशांत, विश्वास, हरजीत सहित अन्य उपस्थित रहे।
 

Surinder Kumar

Advertising