कोटलाकलां में 3.04 ग्राम चिट्टे सहित ऊना शहर का युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 11:52 AM (IST)

ऊना, (विशाल स्याल): क्षेत्र के कोटलाकलां में पुलिस ने बाइक सवार से चिट्टा बरामद किया है। ऊना के वार्ड नंबर 6 निवासी आरोपी बाइक सवार को पुलिस ने गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब कोटलाकलां में थी तो आरोपी अपनी बाइक पर तेज रफ्तारी में आया और पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसको पकड़ा और तलाशी लेकर मोटरसाइकिल से 3.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

एस.पी. अर्जित सेन ने बताया कि इस संबंध में ऊना शहर के वार्ड नंबर 6 मोहल्ला शिवाला के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Related News