सोलन शहर के 2 दर्जन गांवों 48 घंटे से अंधेरे में डूबे

Friday, Jun 09, 2017 - 04:04 PM (IST)

श्री रेणुका जी : हिमाचल प्रदेश में उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 2 दर्जन गांवों में पिछले 48 घंटों से बिजली गुल होने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार शाम 6 बजे से क्षेत्र के गांव पालर, डुंगी, राणफु आ, लगनू, कशलोग, लुधियाना, टिकरी, मंडोली, भावन व संगड़ाह कस्बे के सभी बाहरी हिस्सों में बिजली गुल है। क्षेत्र के हजारों ग्रामीण मंगलवार सायं से बिजली गुल होने के चलते परेशानी झेल रहे हैं। इससे पूर्व गत 25 मई को क्षेत्र में 19 घंटे तथा 23 मई को लगातार 12 घंटे बिजली गुल रही थी। स्थानीय व्यापार मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों, सारा व संगड़ाह विकास मंच आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने गत जनवरी माह से इलाके में आए दिन घंटों अघोषित पावर कट लगने के लिए विभाग के प्रति रोष जताया है। मुख्यमंत्री द्वारा 23 सितम्बर, 2015 को की गई घोषणा के बावजूद संगड़ाह में 33 के.वी. सबस्टेशन व विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय न खोलने के लिए भी उक्त संगठनों के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई।

जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश
बिजली गुल रहने के दौरान संगड़ाह में मौजूद उपमंडल स्तर के कार्यालयों तथा 3 में से 2 बैंकों में भी कामकाज ठप्प रहा जिससे विकास खंड की 41 पंचायतों के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। कनिष्ठ अभियंता संगड़ाह विक्रम सिंह व सहायक अभियंता नाहन राहुल राणा ने कहा कि मंगलवार शाम हुई तेज बारिश के दौरान आए तूफान से रेणुका जी से संगड़ाह तक की लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने कहा कि मेन लाइन रीस्टोर करने का काम लगभग पूरा हो चुका है तथा जल्द संगड़ाह के साथ लगते गांव की लाइनों की मुरम्मत की जाएगी। एस.डी.एम. संगड़ाह रजनेश कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग को जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

Advertising