कोविड नियम न मानने पर यह हुई हरोली बाजार में कार्रवाई...

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 01:13 PM (IST)

टाहलीवाल, (गौतम): हरोली में तहसीलदार हरोली आधारित टीम द्वारा कोविड महामारी की गंभीरता के मद्देनजर हरोली बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। तहसीलदार हरोली विपिन ठाकुर, पटवारी विजय कुमार व पुलिस बल आधारित टीम द्वारा कोविड नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मास्क न लगाने पर 2 लोगों के चालान कर मौके पर ही 2000 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई।

इस दौरान सभी दुकानदारों को अपनी व उपभोक्ताओं की सुरक्षा के मद्देनजर मास्क लगाकर व हाथों को सैनीटाईज करते हुए सामान बेचने के निर्देश दिए गए। दुकानदारों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया जो उपभोक्ता मास्क के बिना सामान लेने आएं उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें अगर कोई कोविड नियमों को अनदेखा कर अपनी मनमानी करता है तो उस पर नियमानुसार कारवाई अमल में लाई जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Surinder Kumar

Recommended News

Related News