इस दिन होगी एम.एमसी. की प्रवेश परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

Friday, Jun 02, 2017 - 10:03 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एम.एमसी. की प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। यह प्रवेश परीक्षा अब 26 जून को होगी। पहले यह प्रवेश परीक्षा 8 जून को होनी थी लेकिन विश्वविद्यालय के आई.आई.एच.एस. में एम.ए. हिन्दी व जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स इस बार से शुरू न करने के निर्णय के बाद इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एम.एमसी. की प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। इसी के साथ 21 जून को होने वाली एम.ए. हिन्दी व जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के कोर्स की प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी गई है। एम.ए. हिन्दी व जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को आगामी 26 जून को होने वाली एम.एमसी. की प्रवेश परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा और जो विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक नहीं हैं, वे एम.ए. हिन्दी व जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए आवेदन करने की फीस रिफंड करवा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की डीन ऑफ स्टडीज प्रो. गिरिजा शर्मा ने कहा कि एम.एमसी. की प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है और अब यह प्रवेश परीक्षा अब 26 जून को होगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Advertising