घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा युवक, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 03:38 PM (IST)

ऊना (विशाल): शहर के वार्ड नंबर-8 में एक 33 वर्षीय युवक अपने घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा पाया गया जिसको अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान सौरभ पुत्र रविंद्र कपिला के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य रात के समय सोए हुए थे तो बुधवार तडक़े लगभग 4 बजे उनको कुछ गिरने की आवाज आई। जब उन्होंने देखा तो सौरभ आंगन में गिरा हुआ था। सौरभ को लेकर वह अस्पताल पहुंचे जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Surinder Kumar

Related News