खली ने सबसे खतरनाक रैसलर को दी खुली चुनौती

Thursday, Dec 31, 2015 - 10:26 AM (IST)

शिमला: अंतर्राष्ट्रीय डब्ल्यूडब्ल्यूई रैसलर दलीप सिंह राणा उर्फ खली ने उन सभी अंतर्राष्ट्रीय रैसलर को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो भारत की सरजमीं पर उनसे मुकाबला करें। खली ने रैसलर अंडरटेकर को भारतीय जमीन पर मुकाबले की खुली चुनौती दी है। खली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रैसलिंग अकादमी खोलने की उनकी इच्छा है। इसको लेकर पूर्व में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बातचीत की थी।


उन्होंने कहा कि हिमाचल के अलावा हरियाणा में भी रैसलिंग अकादमी खोलने की इच्छा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा खोली गई रैसलिंग अकादमी में हिमाचली बच्चों व युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्मों में कई ऑफर मिल रहे हैं लेकिन उनकी प्राथमिकता रैसलिंग को बढ़ावा देने और बच्चों को प्रशिक्षित करना है।


द ग्रेट खली ने बुधवार को शिमला पहुंचने पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत से राजभवन में मुलाकात की। खली ने इस दौरान राज्यपाल को सिरमौर आने का न्यौता भी दिया। खली के राजभवन पहुंचने की सूचना मिलते ही उनके प्रशंसक वहां पहुंच गए। खली ने इस दौरान बच्चों को ओटोग्राफ भी दिए और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।

Advertising