नील गाय को बचाते हुए अनियंत्रित होकर पलटी लोडेड पिकअप
punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 02:27 PM (IST)

टाहलीवाल(गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल-संतोषगढ मार्ग पर टाहलीवाल में एक लोडेड पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े बरसाती पानी में गिर गई। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार निवासी बालीवाल जब टाहलीवाल के एक उद्योग से माल लोड कर बाया संतोषगढ पंजाब के बनूड को जा रहा था तो टाहलीवाल संतोषगढ मार्ग पर एक नील गाय सामने आने से नीलगाय को बचाने के लिए जैसे ही गाडी घुमाई तो वह अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड़े बरसाती पानी मे जा गिरी जिसके चलते भारी नुकसान पहुंचा है।
हालांकि गाड़ी चालक को इस हादसे में मामूली चोट आई है। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कारवाई की जा रही है। डी.एस.पी. हरोली अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।