इस शहर में हैं दहशत का माहौल, रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे लोग

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 10:16 AM (IST)

नालागढ़: हिमाचल प्रदेश में ढांग निहली पंचायत के उपरली ढांग गांव के लोग जाग कर रातें काट रहे हैं। घर में चोरी न हो जाए, इस डर से लोगों की रातों की नींद उड़ चुकी है। 29 जुलाई की रात को एक साथ 3 घरों में हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने से उन्हें पहरा देना पड़ रहा है।

रात को दे रहे पहरा
उपरली ढांग गांव में रात को पहरा दे रहे पुष्पेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रभजोत, तलविंद्र सिंह, अनिल कुमार, नवजोत सिंह, भूपिन्द्र सिंह, जीवन व बांकू ने बताया कि रात के समय कई संदिग्धों को घूमते हुए देखा गया है। ये लोग बाइक की लाइट बंद कर गांव में प्रवेश कर रहे हैं और युवाओं के शोर मचाने के बाद भाग जाते हैं। सिख स्टूडैंट फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष सतनाम सिंह, अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य हरपाल सिंह व महिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने यहां रात्रि गश्त भी नहीं लगाई है। पुलिस की अनदेखी के चलते युवाओं को स्वयं आगे आना पड़ा है। बता दें कि उपरली ढांग में 29 जुलाई की रात को चोरों ने एक साथ 3 घरों में कूलर में जहरीला पदार्थ डालकर लोगों को बेहोश किया और बाद में नकदी व लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News