सोलन की खूबसूरती को अतिक्रमण का लगा ग्रहण

Saturday, Apr 23, 2022 - 11:10 AM (IST)

सोलन: शहर में अतिक्रमण  जोंक की तरह चिपक गया हैं। नगर निगम के कर्मचारी रोज़ अतिक्रमण हटाने आते हैं। अतिक्रमण हटाया जाता है उनके  कुछ सामान भी जब्त किया जाता हैं।  नगर निगम के कर्मचारियों के  जाते ही  फिर से अतिक्रमण  नज़र आने लगता हैं।  जिसे देख कर ऐसा लगता हैं कि अतिक्रमण कारी नगर निगम की कार्रवाई के आदि हो चुके हैं और वह यह सोचने लग गए हैं कि अतिक्रमण करना उनका मौलिक अधिकार हैं।  नगर निगम के कर्मचारी भी हल्की फुलकी कार्रवाई कर खाना पूर्ती करते नज़र आते हैं।  लेकिन अभी तक कोई भी सख्त कार्रवाई नगर निगम द्वारा नहीं की गई।  आज तो मॉल रोड पर किसी बड़े व्यापारी ने कोल्डड्रिंक के क्रेट ऐसे रख दिए जैसे कि उनका गोदाम हो।  लेकिन जैसे ही इस बात की भनक मेयर को लगी तो उन्होंने कार्रवाई के आदेश दिए।  कर्मचारी मौके पर पहुंचा और व्यापारी को क्रेड हटाने का आग्रह किया।  लेकिन तभी उसकी नज़र वहां रखी सब्जियों पर पड़ी जिसका मालिक वहां नहीं था। तो वह सब्जियां जब्त कर ली गई।  

अधिक जानकारी देते हुए नगर निगम अधिकारी दीप राम ने कहा कि उन्हें नगर निगम मेयर के आदेश मिले थे जिस पर कार्रवाई करने के लिए वह मौके पर पहुंचे। व्यवसायी को मॉल रोड़ से क्रेड हटाने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं उनके द्वारा फूटपाथ पर लगा अवैध सामान जब्त कर लिया हैं।  उन्होंने कहा कि वह रोज़ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहें हैं लेकिन सोलन शहर के व्यापारिओं पर कुछ अधिक असर दिखाई नहीं दे रहा हैं। इसलिए वह इस कारवाही को जारी रखेंगें। 

 

Auto Desk

Advertising