21 जून के बाद भी वैक्सीन के लिए बुक करना पड़ेगा स्लॉट: डी.सी

Wednesday, Jun 16, 2021 - 05:32 PM (IST)

ऊना(विशाल): 18 प्लस के ऊपर के लाभार्थियों को 21 जून के बाद भी वैक्सीन लगवाने हेतू ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करना होगा। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं कि 18-44 वर्ष की आयु के लोग बिना स्लॉट बुक किए वैक्सीन लगवा सकेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए डी.सी. ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार वैक्सीन की निरंतर आपूर्ति के लिए सम्पर्क में है, पुष्टि करने के बाद ही निश्चित योजना के तहत सूचना जारी की जायेगी।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि 18-44 साल वर्ष आयु के लोग वैक्सीन सेंटर पर जाने से पहले कोविन पोर्टल/आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करने के बाद स्लॉट बुक कर वैक्सीनेशन सैंटर पर जाएं।

Surinder Kumar

Advertising