चुनावों में मिली असफलता को लेकर कांग्रेसियों में छिड़ गया द्वंद का सेमीफाइनल: कंवर

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 05:02 PM (IST)

ऊना(विशाल): नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर पंचायती राज चुनावों को सेमीफाइनल बताते हुए भाजपा को जमीन दिखाने का दावा करते थे लेकिन अब इन चुनावों में कांग्रेस को ही जमीन दिख चुकी है। कांग्रेस के धड़ों में विवादों का सेमीफाइनल चल निकला है और हार का ठीकरा सब एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं। यह बात ऊना में पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर की जनता ने भाजपा के कार्यों की सराहना की है और वोट करते हुए इन कार्यों पर मोहर लगाई है। प्रदेश में हुए अथाह विकास कार्यो की बदौलत भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3426 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए है। यहां 75 प्रतिशत भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है। इसके अलावा 60 पंचायत समितियों में से 53 में भाजपा काबिज हुई है,जबकि कांग्रेस के हिस्से मात्र 7 पंचायत समितियां आई है। अब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के फाईनल मुकाबिले में भी भाजपा बड़ी जीत हासिल कर मिशन रिपीट के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।

इस अवसर पर उपस्थित उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को जल्द ही केंद्र सरकार से बहुत बड़ा औद्योगिक प्रोजैक्ट मिलने की आशा है। हिमाचल ने बल्क ड्रग पार्क को हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है जिसके सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। बल्क ड्रग पार्क के लिए केंद्र सरकार से 1000 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद मिलेगी, वहीं इसमें 10 हजार करोड़ रुपए का कुल निवेश होगा, जिससे 25 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के प्रत्यक्ष अवसर मिलेगें और इसका सीधा लाभ ऊना जिला के अलावा कांगड़ा, हमीरपुर व बिलासपुर जिला को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में अवैध खनन व ओवरलोडिंग को रोकने के लिए 5 माइनिंग पोस्ट स्थापित की जा रही है। जिला ऊना को औद्योगिक विकास की दृष्टि से तैयार किया जा रहा है तथा पंडोगा, मैहतपुर व पोलियां क्षेत्र में औद्योगिक विस्तार के लिए आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए पग उठाए जा रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News