नाके के दौरान सदर पुलिस थाना की टीम को मिली कामयाबी
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 03:38 PM (IST)

मण्डी: नशे के विरूद्ध चलाये गये, विशेष अभियान के तहत मण्डी पुलिस की सदर थाना की टीम को कामयाबी मिली है, टीम ने बुधवार की शाम कमांद रोड़ पर लगाये गये नाके के दौरान 1 किलो 206 ग्राम चरस बरामद की है। मण्डी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम मण्डी सदर पुलिस थाना की टीम के द्धारा कमान्द रोड़ पर गउशाला के समीप नाका लगाया गया था, नाके के दौरान स्कूटी पर सवार दो युवकों में से एक युवक पुलिस को देखकर भागा, तभी पुलिस ने स्कूटी के साथ दूसरे युवक को रोका और चैकिंग की, चैकिंग के दौरान स्कूटी में रखे बैग से 1 किलो 206 ग्राम चरस बरामद बरामद की गई, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफतार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
वहीं मण्डी जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि सदर पुलिस थाना की टीम ने कमांद रोड पर नाके के दौरान स्कूटी में रखे बैग से 1 किलो 206 ग्राम चरस बरामद की है, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफतार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।