ऊना में बारिश से लोगों को भयंकर गर्मी से मिली राहत, जोरदार बारिश से तामपान में आई गिरावट

Wednesday, May 04, 2022 - 01:58 PM (IST)

ऊना:  जिला ऊना हिमाचल प्रदेश का वह जिला है,  जहाँ प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है। इस बार गर्मी ने तापमान 44 डिग्री तक पहुचा दिया था। भयंकर पड़ रही गर्मी के कारण जिला प्रशासन ने लोगो को गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की थी। लेकिन बुधवार सुबह कुदरत ने इस भयंकर गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी। बुधवार को ऊना में जोरदार वारिश हुई, जिससे तापमान में  गिरावट आई और लोगों ने सुकून की साँस ली। जहाँ पहले बढ़ती गर्मी के कारण लोगों की आवाजाही बाजारों में कम ही देखने को मिलती थी, वहीँ अब उम्मीद है कि तामपान में कमी आने से और गर्मी कम होने से बाजार में आवाजाही बढ़ेगी और लोगों के कारोबार पर भी इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा। बाहर हाल लोग मौसम में अचानक हुए बदलाव से झमाझम हुई बारिश के कारण प्रसन्न चित्त नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे खिले हुए दिखाई दिए। 

 

Auto Desk

Advertising