एक अध्यापक के सहारे चल रहा प्राइमरी स्कूल धुसाड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 07:14 PM (IST)

ऊना (मनोहर): जिला के गांव धुसाड़ा का राजकीय प्राथमिक स्कूल एक अध्यापक के सहारे चल रहा है। इस स्कूल में पिछले एक वर्ष से मुख्य शिक्षक का पद भी रिक्त चल रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक के कार्यालय में पहुंचा और उन्हें इस समस्या के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत प्रधान नीरू वाला, एस.एम.सी. प्रधान राकेश कुमारी, वार्ड पंच प्रवीण कुमार, ऊषा देवी, कुशल कुमार, पूजा देवी सहित अन्य ने कहा कि स्कूल में अध्यापकों की कमी से जूझ रहे स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस समय स्कूल में करीब 35 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल में अध्यापक ही पूरे नहीं हैं तो फिर बिना अध्यापकों के उनके बच्चे कैसे पढ़ पाएंगे। उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक से मांग की है कि स्कूल में अध्यापकों के पद जल्द से जल्द भरे जाएं। 
शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक देवेन्द्र चंदेल ने माना कि उक्त स्कूल केवल एक अध्यापक के सहारे है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शीघ्र ही एक और अध्यापक को डैपुटेशन पर लगाया जाएगा जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News