2 दिन से बिजली गुल हो जाने से एक दर्जन गांव के बाशिंदों को उठानी पड़ रही आर्थिक परेशानी
punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 04:13 PM (IST)

चिंतपूर्णी(राजन): चिंतपूर्णी के समीपवर्ती गांव गंगोट मोईन में 31 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मामले की पुष्टि गांव की प्रधान एश्वर्या शर्मा ने कर दी है। बताते चलें कि युवक कुछ दिन पहले बीमार होने पर उसने कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें वह पॉजीटिव पाया गया था। बताया गया है कि इलाज के लिए युवक को हरोली में स्थित कोविड अस्पताल में रखा था।
इसके पश्चात जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई फिर उसे चण्डीगढ़ स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया वहां पर देर शाम युवक की मृत्यु हो गई। मृतक चिंतपूर्णी के समीप समनोली चौक पर हलवाई की दुकान करता था। युवक अपने पीछे पत्नी और एक बच्चे को छोड़ गया है। मृतक की आयु 31 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना से समूचे गांव में शोक की लहर है। मृतक का दाह संस्कार करोना नियमों के तहत चण्डीगढ़ में स्थित श्मशान घाट में किया गया है।