मारपीट को लेकर पुलिस ने किया मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 10:25 AM (IST)

अम्ब(अश्विनी): पुलिस थाना अम्ब के तहत गांव कुनेरन में हुई मारपीट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सौरव कुमार पुत्र सुरिन्द्र कुमार निवासी कुनेरन ने शिकायत में वताया है कि गत दिवस गांव के एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के कारण रास्ता रोक कर उसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की।
उसने आरोप लगाया है कि मारपीट में उसे गंभीर चोटें आई हैं। एस.पी. ऊना अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 341, 323 के तहत मामला अर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।