इस शहर में पानी के लिए दर-दर भटक रहे लोग, पढ़ें खबर

Friday, Apr 14, 2017 - 02:58 PM (IST)

नयनादेवी : नयनादेवी जी की समीपी पंचायत घवांडल में अस्पताल के ऊपर तथा समीप लगभग 15-20 घरों में पीने के पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि गांव घवांडल के इन घरों में पीने का पानी जल्दी से जल्दी मुहैया करवाया जाए। गांव के लोगों का कहना है कि गांव घवांडल में पानी की सप्लाई पहले ठीक आती थी परंतु कुछ दिन पहले एक सड़क का काम हुआ तथा काम करते समय जो पानी की पाइपें इन घरों में पानी की सप्लाई देती थी उसे तोड़ दिया तथा यह कह दिया कि सड़क बनने के बाद उसे फिर से जोड़ दिया जाएगा परंतु अब आलम यह है कि सड़क बने 20-22 दिन हो गए तथा 20-22 दिनों से विभाग ने अभी तक इन पाइपों को नहीं जोड़ा तथा आज भी गांव घवांडल के इन घरों में पीने के पानी को लेकर लोग काफी परेशान हो गए हैं। लोगों ने विभाग में लिखित रूप से भी कहा परंतु विभाग ने कोई भी बात ग्रामीणों की नहीं सुनी।  उधर, इस बारे में नयना देवी आई.पी.एच. विभाग के कार्य निरीक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि सड़क बनने से पानी की सप्लाई में बाधा आई है परंतु एक या दो दिन में सारी सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। 
 

Advertising