देश में कहीं नहीं पिटी सी.एम. सिक्योरिटी लेकिन जयराम की सिक्योरिटी ने कर दिखाया कारनामा: अग्रिहोत्री

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 02:59 PM (IST)

ऊना(विशाल स्याल): नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हालात ठीक नहीं है और मुख्यमंत्री का प्रशासन और अपने विधायकों-मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। कुल्लू प्रकरण ने देश में हिमाचल का नाम खराब किया है। मुख्यमंत्री जहां जहां जाते हैं वहां वहां थप्पड़ कांड होते हैं। ऊना जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के धरने प्रदर्शन में अपने संबोधन के दौरान अग्रिहोत्री ने कहा कि थप्पड़ कांड पहले कुल्लु में हुआ और अब धर्मशाला में। कुल्लू प्रकरण के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। देश में किसी भी मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी नहीं पिटी है लेकिन यह कारनामा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार में हुआ है। पी.एस.ओ. से लेकर मंत्री तक सब आऊट ऑफ कंट्रोल हो चुके हैं।

नेता विपक्ष ने कहा कि धर्मशाला मामले में बेटी है अनमोल के नारे देने वाली सरकार अब इसको पारिवारिक मामला बतारही है। महंगाई से आम लोगों की कमर तोडऩेे में केंद्र व प्रदेश की सरकारें लगातार कार्यरत है और चुनावों में इनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महंगाई सबसे बड़ा मसला है और लोगों में बेरोजगारी बढ़ी है। कोरोनाकाल में 3000 लोगों ने आत्महत्याएं की हैं उनमें महंगाई और बेरोजगारी से परेशान लोगों का आंकड़ा भी शामिल है। अग्रिहोत्री ने कहा कि चोर दरवाजे से भर्तियां करके प्रदेश सरकार बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपया हिमाचल सरकार क्यों नहीं दे रही है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News