मरीजों की परेशानी हुई कम, आइजीएमसी में ऑपरेशन से पहले अब नहीं करवाना पड़ेगा कोरोना टेस्ट

Thursday, Apr 07, 2022 - 12:22 PM (IST)

बीते दो साल से मरीज़ परेशानो से जूझ रहे थे, कोरोना के चलते ना तो वह अपना इलाज सही से करवा पा रहे थे और ना ही ऑपरेशन। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएममसी में मरीजों के लिए राहत की खबर हैं। अब अस्पताल आने वाले मरीजों को ऑपरेशन से पहले कोविड टेस्ट करवाना नहीं पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने अब ऑपरेशन से पहले मरीजो का कोविड टेस्ट नही करने का फैसला लिया है। अब ऑपरेशन से पहले उन्ही मरीजो का कोविड टेस्ट किया जाएगा जिनमे कोरोना लक्षण नजर आएंगे।  आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज ने बताया की जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण कम हो गया हैं और आइजीएमसी कोरोना फ्री हो गया हैं वैसे अब अस्प्ताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

वहीं बता दे कि दो साल से प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैला हुआ था। आइजीएमसी में पूरे प्रदेश से मरीज रेफर होते थे ऐसे में कई मरीजो को आपातकाल में ऑपरेशन करना पड़ता था लेकिन ओटी में कई मरोजो के कोरोना पोजटिव आने का पता लगता था। जिससे कई डॉक्टर ,नर्स व अन्य स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गए था। उसके बाद आइजीएमसी प्रशासन ने यह फैसला लिया था कि ऑपरेशन से पहले सभी मरीजो का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। ऐसे में अस्पताल में मरीजो को ऑपरेशन के लिए 2 से 3 दिन तक रुकना पड़ता था जिससे ऑपरेशन के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

 

Auto Desk

Advertising