ऊना में नहीं सुधरी कानून व्यवस्था तो कोरोना गाइडलाइन तोड़कर सड़काें पर उतरेंगे : रायजादा

Wednesday, Apr 07, 2021 - 04:16 PM (IST)

ऊना(विशाल): जिला ऊना में बढ़ती आपराधिक गतिविधियां इस बात का सबूत है कि पुलिस और प्रशासन सहित प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था लागू करने में पूरी तरह से असफल हो गई है। गगरेट उपमंडल में एसडीएम और डीएसपी को डेरे में एक तरह से बंधक बनाना और डेरे में युवती की निर्मम हत्या होना सरकारी तंत्र का विफलता का जीता जागता प्रमाण है। यह बात यहां जारी बयान में ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा ने कही। रायजादा ने कहा यदि जल्द कानून व्यवस्था को न बनाया गया तो कांग्रेस पार्टी जनता को साथ लेकर सड़काें पर उतरेगी। कोविड गाइडलाइन का अब तक पालन किया जा रहा है लेकिन यदि यही हालात रहे तो गाइडलाइन तोड़कर विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।

रायजादा ने कहा कि यदि सरकार नियम तोडक़र रैलियां कर सकती है तो जनता के हक के लिए भी भीड़ के रूप में सडक़ों पर उतरना जायज है। विधायक ने कहा कि कुछ दिन पहले ऊना सदर के नंगड़ा में गोलीकांड में आईटीबीपी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई और जिला मुख्यालय पर डीसी और एसपी कार्यालय से महज चंद मीटर के फासले पर हवा में गोलियां चलाते हुए लुटेरों ने शराब कारोबारी से 9 लाख रुपए लूट लिए। एक साथ दर्जन भी दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पालकवाह में 2 सगे भाइयों पर फायर कर दिए गए। रोजाना हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते ऊना क्राइम का हब बनता जा रहा है।

Surinder Kumar

Advertising