स्वां नदी में लापता हुए युवक का नहीं मिला कोई सुराग

Sunday, Aug 01, 2021 - 05:04 PM (IST)

हरोली (दत्ता): हरोली के तहत गांव लोअर बढ़ेडा में स्वां नदी में नहाने गए युवक का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया है। जबकि आपदा प्रबंधन व गोताखोरों की टीम ने घण्टो तक लापता युवक को ढूंढने के लिए कड़ी मशक्कत की। गौरतलब है कि शनिवार को यू.पी. के मध्यापुरा का निवासी 18 वर्षीय युवक अपने अन्य 12 वर्षीय साथी युवक के साथ स्वां नदी में नहाने के लिए पानी मे गया था लेकिन वहां पर वह अचानक लापता हो गया। जिसके चलते पंडोगा पुलिस टीम शनिवार को सारा दिन उसकी तलाश में जुटी रही लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया जिसके चलते रविवार को जिला आपदा प्रबंधन व गोताखोरों की टीम सुबह से ही स्वां नदी में लापता युवक की तलाश में जुट गई। टीम सदस्यों ने संबंधित क्षेत्र का कौना कौना छान लिया लेकिन उनके हाथ खाली ही रहे। इस अवसर पर पंडोगा पुलिस चौकी से ए.एस.आई रविंद्र कुमार अपनी टीम सहित मौके पर रहे। स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान अजय कुमार लवली व अन्य ग्रामीण भी मौके पर थे। घण्टों बीत जाने के उपरांत भी सर्च टीम खाली हाथ ही स्वां नदी से बाहर निकली। इस अवसर पर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस टीम लगातार इस संदर्भ में आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
 

Surinder Kumar

Advertising