विधायक रायजादा ने भटोली में 4 लाख की लागत से तैयार जिम किया युवाओं को भेंट

Sunday, Jul 25, 2021 - 04:17 PM (IST)

ऊना (विशाल): विधानसभा क्षेत्र ऊना के तहत भटोली गांव में रविवार को जिम का उद्घाटान किया गया। युवाओं की मांग पर विधायक सतपाल रायजादा ने 4 लाख रुपये की राशि भेंट की थी जिसका सामान आने के बाद जिम को शुरू किया गया। जिम का शुभारंभ गांव की वृद्ध महिला विमला देवी द्वारा विधायक सतपाल रायजादा की उपस्थिति किया। वहीं जिम के शुरू होने पर बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर ग्राम विकास कमेटी के युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए केक काटा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र सहोड़, बी.डी.सी. अध्यक्ष जसपाल सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव संजीव कंवर, कमेटी के प्रधान रमेश चंद, उप्रपधान जसवंत कुमार, सचिव जरनैल सिंह, राजेश कुमार, लेखराज, सुखदेव, अलोक नाथ, गुरमीत सिंह, ब्यासदेव बंगा, देसराज, दर्शन कुमार, राम किशन, मदन लाल, प्रेम सौंखला, भुपेंद्र सिंह, धर्मपाल, तिलक राज व गुरचरण उपस्थित रहे। इस मौका पर विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि युवाओं की मांग पर 4 लाख रुपए की लागत से जिम खुलवाया गया है। आजकल के युवा अपना अधिकतर समय मोबाइल में ही व्यस्त रहते हैं। ऐसे में युवाओं को अपने आप के लिए समय जरूर देना चाहिए। युवाओं का शरीरिक विकास हो, इसके लिए हमेशा से ही काम किया जा रहा है। सतपाल रायजादा ने कहा कि बढ़ती जा रही मंहगाई और बेरोजगारी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। आज युवा बेरोजगार होकर घर बैठे हैं। धरने पर बैठे किसानों को देखकर भी अनदेख किया गया है।
 

Surinder Kumar

Advertising