4 साल के बच्चे के साथ घर से लापता हुई प्रवासी महिला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 05:15 PM (IST)

टाहलीवाल(गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल से एक प्रवासी महिला के घर से लापता होने का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश निवासी महिला अपने पति संग पिछले 15 साल से टाहलीवाल में किराए के घर में रह रही थी। दो दिन पहले प्रवासी महिला अपने 4 साल के बच्चे को साथ लेकर घर से गायब हो गई। उस वक्त महिला का पति दिहाड़ी लगाने गया हुआ था। शाम को जब उसका पति काम से थका हारा घर पंहुचा तो घर पर ताला लगा पाया।
आसपड़ोस छानबीन के बाद जब उसने घरवाली को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। परसों देर शाम राकेश कुमार निवासी गांव लहरा जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश द्बारा इस संबध में टाहलीवाल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।