मिड डे मील यूनियन ने ऊना में निकाली रैली, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 04:37 PM (IST)


ऊना (सुरेन्द्र): हिमाचल प्रदेश मिड डे मील वर्कर यूनियन (संबंधित सीटू) ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन की पदाधिकारियों व सदस्यों ने एम.सी. पार्क से लेकर मिनी सचिवालय परिसर तक बारिश के बीच रैली निकाली। इसके बाद डी.सी. व शिक्षा उपनिदेशक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौका पर यूनियन की प्रधान बलविन्द्र कौर, महासचिव अनुराधा, पिंकी देवी, रचना देवी, सुषमा, मीना, सुदेश, मनजीत, सीटू के जिला उपप्रधान सुरेन्द्र शर्मा, हिमाचल किसान सभा के उपप्रधान रणजीत सिंह, कामरेड़ विजय शर्मा व अन्य मौजूद थे।

मिड डे मील यूनियन की प्रधान बलविन्द्र कौर व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि मिड डे मील वर्कर को सरकार द्वारा घोषित 9,000 रुपए न्यूनतम वेतन दिया जाए। मिड डे मील वर्कर की नौकरी से संबंधित 25 बच्चों की शर्त को हटाया जाए, सभी स्कूलों में 2 मिड डे मील वर्कर की नियुक्ति की जाए व सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, मिड डे मील योजना का किसी ाी रूप में निजीकरण न किया जाए, केन्द्रीय रसोईघरों पर रोक लगाई जाए, उच्च न्यायालय द्वारा मिड डे मील वर्कर को 10 महीने की बजाय 12 महीने का वेतन देने के निर्णय को तुरंत लागू किया जाए व नव बर 2019 से एरियर का भुगतान किया जाए, पहली तारीख को वेतन का भुगतान किया जाए, मिड डे मील वर्कर को साल में 2 बार वर्दी दी जाए, आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश व मैडीकल अवकाश दिया जाए, मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड्स व किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News