किन्नौर में काशंग व नेसंग के पास भूस्खलन से NH-5 बंद, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 12:29 PM (IST)

रिकांगपिओ(रिपन): जिला किन्नौर में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी व बारिश के कारण जिला के ऊपरी क्षेत्रों के लोगों की समस्याएं अभी भी कम नहीं हो रही हैं । मौसम साफ होने के बाद भी पोवारी पूह राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5  बार बार बाधित हो रहा है जिससे ऊपरी क्षेत्र को जाने वाले लोगों को जहां एक ओर  परेशानियो से  दो चार होना पड़ता है वहीं दूसरी ओर इस मार्ग पर सफर करना भी जोखिम भरा हो गया है।

बुधवार को भी दो स्थानों पर काशंग नाला व नेसंग के पास भारी चट्टानों ब मलबे के आने से एन एच 5 फिर से  अबरुद्ध हो गया है जिससे ऊपरी क्षेत्रों के लिए वाहनों को आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। हलांकि काशंग के पास एन एच को दोपहर तक  वन वे ट्रैफिक के लिए   बहाल कर दिया गया था परन्तु नेसंग के पास अबरुद्ध मार्ग के देर शाम तक खुलने की संभावना है।एन एच के बंद होने की सूचना मिलते ही सीमा सड़क सुरक्षा संगठन के कर्मचारी व मजदूर मार्ग को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया परन्तु मार्ग  पर भारी मात्रा में मलबा व चट्टानों के  आने से मार्ग को खोलने के लिए समय लग रहा है सीमा सड़क संगठन द्वारा मार्ग की बहाली के लिए तथा चट्टानों को मार्ग से हटाने के लिए ब्लास्टिंग भी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News