नूरपुर हादसे के बाद एक्शन में जयराम सरकार, सख्ती से लागू करेगी नए नियम (Video)

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 04:41 PM (IST)

शिमला (राजीव): नूरपुर हादसे ने देवभूमि को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। लोग हो या नेता हर कोई इस अनहोनी से सकते में हैं। एेसा हादसा फिर न हो इसके लिए सरकार ने प्रशासन को सख्त हिदायतें जारी कर दी हैं। इस हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री जयराम ने शिमला हाल ही में स्कूलों के लिए गठित हाई पॉवर कमेटी की मीटिंग ली और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।


सुप्रीम कोर्ट, सीबीएससी और प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों को दिए गए निर्देशों को स्टडी करके सरकार के पास भेजा जाए ताकि आने वाली 16 तारीख को कैबिनेट बैठक इसको लेकर कोई ठोस नीति बनाई जाए। जिससे कि प्रदेश में इस तरह के हादसों पर लगाम लगाई जा सके। बैठक की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार आगामी कैबिनेट की बैठक में नूरपुर जैसी घटनाओ पर रोक लगाने के लिए नए नियम लागू करेगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News