बागवानों की परेशानी दूर करेगा इजराइली सेब: अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 04:15 PM (IST)

शिमला: सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल के बागवानों की परेशानी को इजराइली सेब दूर करेगा। उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बारे उनकी वीरवार को नई दिल्ली में इजराइल के सांसद व राजनयिकों से बातचीत हुई है। इसमें याकोव पेरी और इजाक वकनिन शामिल थे।

उन्होंने कहा कि इजराइली प्रतिनिधियों ने बताया कि वहां पर सेब की ऐसी प्रजाति को तैयार किया गया है जो खराब मौसम की मार झेलने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इजराइल की प्रजाति का लाभ राज्य भी उठा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिकूल मौसम में भी बागवानों को नुक्सान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इजराइल के प्रतिनिधियों ने इस बारे पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News