ऊना की ढीठ जनता, मास्क पहनने की बजाए पुलिस को जुर्माने में अदा कर दिए इतने लाख रुपये

Saturday, Dec 05, 2020 - 03:30 PM (IST)

ऊना, (विशाल): भले ही कोरोनाकाल और लोकडाऊन के बीच लोगों के रोजगार छिन गए हों और आर्थिक तंगी आ गई हो लेकिन ऊना जिला के ऐसे भी अमीर लोग हैं जो मास्क लगाने की बजाए पुलिस को अब तक लाखों रुपए का जुर्माना भर चुके हैं। मार्च से लेकर अब तक की पुलिस की कार्रवाई में कुल 7500 लोगों ने मास्क न लगाने की एवज में पुलिस को जुर्माने के तौर पर लगभग 19 लाख रुपए जुर्माना अदा किया है। कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सभी को सार्वजनिक जगहों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और इसको लेकर मार्च के बाद से अभियान चलाया गया है जोकि अब तक जारी है। तब से लेकर अब तक मास्क न पहनने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और चालान करके जुर्माने वसूल कर रही है।

एस.पी. ऊना अर्जित सेन ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जिला ऊना में मास्क न लगाने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस ने 7500 लोगों के चालान कर 19 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। 
 

Surinder Kumar

Advertising