चिंतपूर्णी दरबार में 20 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 03:29 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील) : धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चिंतपूर्णी दरबार में पावन पिंडी की पूजा अर्चना की। जिलाधीश राघव शर्मा के आदेशों के बाद चिंतपूर्णी में लाइन व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला। हालांकि भीड़ अधिक होने के कारण डबल लाइन पुराना बस अड्डा पार करते हुए लुधियाना धर्मशाला पार कर चुकी थी। गर्मी होने के कारण श्रद्धालुओं को लंबे समय तक लाइन में खड़े होना पड़ा। रविवार को मंदिर रोड पर एक भी वाहन नजर नहीं आ रहा था। कार पार्किंगें पूरी तरह खचाखच भर गई थी। उसके अलावा तलवाड़ा रोड बाईपास पर श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिस कारण श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डी.सी. के आदेशों के बाद चिंतपूर्णी पुलिस की कार्यप्रणाली पहले से बेहतर पाई गई। लाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस और गृह रक्षकों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। किसी भी व्यक्ति को लाइन के बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची देने के लिए भी लंबी कतारों में घंटों खड़े रहना पड़ रहा था। मंदिर प्रशासन ने अधिक भीड़ होने के कारण कुछ समय के लिए दर्शन पर्ची को भी बंद किया जाता रहा ताकि पुराना बस अड्डा और मंदिर रोड पर अधिक भीड़ एकत्रित हो। मंदिर प्रशासन ने अक्षम श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की हुई थी। अधिकतर श्रद्धालु मास्क पहनकर मंदिर में प्रवेश कर रहे थे लेकिन जो श्रद्धालु मास्क नहीं लगा रहे थे उनको पुलिस कर्मचारी जागरूक कर रहे थे। उधर सावन महीना शुरू होने के बाद चिंतपूर्णी से 4 किलोमीटर दूर शीतला मंदिर में अभी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News