कुटलैहड़ के लोअर बसाल में अवैध खनन के निशान मिटाने के लिए पहाड़ों के भी सीने कर दिए छलनी

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 05:04 PM (IST)

ऊना (विशाल स्याल): जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लोअर बसाल में अवैध माइनिंग का भयंकर खेल चल रहा है। इसके लिए न तो पेड़ों को बख्शा जा रहा है और न ही जमीन को। खननकारियों ने अपने फायदे के लिए पहाडिय़ों को भी अपनी जद में ले लिया है और मशीनरी के सहारे पहाडिय़ों को ही उधेड़ दिया गया है और पहाड़ के पहाड़ साफ कर दिए जा रहे हैं।

कुटलैहड़ के लोअर बसाल में पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें पहले जमीन में कई फुट गड्ढे करके खनिज सामग्री को निकालकर चुनिंदा क्रशरों पर भेज दिया जाता है। अवैध खनन से मन भर जाने के बाद इस जमीन को मिट्टी और आसपास के ईंट भट्ठों के कचरे से भरने का काम शुरू कर दिया जाता है ताकि अवैध खनन के निशान मिटाए जा सकें। संभावनाएं हैं कि इसी कड़ी में इस पहाड़ी को भी पूरी तरह से नेस्तोनाबूद कर दिया गया है और यहां से मिट्टी उठाकर अवैध खनन के निशान मिटाए जा रहे हैं।

इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी नीरजकांत का कहना है कि माइनिंग की कोई अनुमति न तो मिट्टी के लिए दी गई है और न ही खनिज सामग्री के लिए। अवैध तरीके से हो रही माइनिंग के खिलाफ कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Related News