हरोली के बाथू में बनेगा हिमाचल का पहला टूल रूम, हिमाचल केबिनेट से मिली मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 06:52 PM (IST)

ऊना(विशाल): एच.पी.एस.आई.डी.सी. के उपाध्यक्ष रामकुमार ने कहा है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव बाथू में 17.32 करोड़ की लागत से हिमाचल प्रदेश का पहला टूल रूम स्थापित किया जाएगा जिसे हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने 5 फरवरी को केबिनेट में मंजूरी दे दी है। हरोली हल्के को इतनी बड़ी सौगात देने के लिए हिमाचल प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार ने सी.एम. जयराम ठाकुर व उद्योगमंत्री विक्रम ठाकुर का आभार जताया है। रामकुमार ने बताया कि 25 नवम्बर 2019 को औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में टूल रूम स्थापित करने की मांग को सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया था और इसी दौरान उन्होंने इस मांग को पूरा करने की घोषणा भी की थी। आज कैबिनेट में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करके सी.एम. जयराम ठाकुर ने हरोलीवासियों को एक ओर नई सौगात दी है। रामकुमार ने कहा कि इस टूल के स्थापित होने से जिला ऊना के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों को भी इसकी सुविधा मिलेगी। इस टूल रूम में उद्योगों में इस्तेमाल होने वाली सभी प्रकार की मशीनरी की रिपेयर का कार्य होगा। इसके अलावा इस उद्योग में टूल व डाई का निर्माण भी होगा और नये उत्पाद भी तैयार होंगे।

उन्होंने कहा कि उद्योग संबंधी मशीनरी की रिपेयर व छोटे से कार्य के लिए पहले उद्योगपतियों को दिल्ली, लुधियाना, बटाला इत्यादि क्षेत्रों में जाना पड़ता था जिससे उद्योगपतियों का समय बर्बाद होता था और ऊपर से कैरिएज का खर्च अलग से पड़ता था लेकिन अब इस उद्योग के स्थापित होने से उद्योगपतियों को घरद्वार पर ही ये सुविधा मिलेगी। रामकुमार ने बताया कि इस परियोजना में एक उच्च गुणवत्ता की टैस्टिंग लैब भी स्थापित की जाएगी। इसके अलावा एक प्रशिक्षण केंद्र भी बनेगा जिसमें कारीगरों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा जिसका लाभ भी स्थानीय युवाओं को मिलेगा। औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के अंतर्गत बाथू में ये टूल रूम स्थापित किया जाएगा जिसके लिए 20 कनाल भूमि उद्योग विभाग के नाम हंस्तातरिंत भी कर दी गई है। अब केबिनेट में इस प्रोजैक्ट को मंजूरी मिलने के बाद  इस पर जल्द ही काम भी शुरू होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Related News