दुकान के अंदर लटका मिला हेयर ड्रैसर, परिवार ने जताया हत्या का शक
punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 12:22 PM (IST)

बडूही(अनिल): स्थानीय चौक में दिलवा गांव के अंतर्गत आती दुकानों में सैलून चलाने वाले एक दुकानदार ने दुकान के अंदर फंदा लगाकर इस लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र जगत राम निवासी धुसाडा के रूप में हुई है। मृतक पिछले कुछ समय से यहां सैलून चला रहा था। वह गत रात्रि घर नहीं पहुंचा और दुकान पर ही रुका था। सुबह कुछ लोगों ने उसे दुकान के अंदर देखा तो राजेश का शव फंदे से लटक रहा था।
मृतक दुकान के अंदर लगे पंखे से रस्सी के फंदे लटका हुआ था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना के उपरांत पुलिस दल बल सहित मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजनों द्वारा हत्या के अंदेशा के मध्यनजर पुलिस ने इसके लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई है जिसके बाद अब जांच फॉरेंसिक टीम करेगी। फिलहाल पुलिस तफतीश में जुट गई है। मृतक राजेश अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गया है।