हाइवे पर बिखेर दी बजरी, फुटेज खंगालकर पुलिस ने की कार्रवाई

Monday, Nov 30, 2020 - 05:50 PM (IST)

ऊना, (विशाल): शहर के रैड लाइट चौक में बजरी बिखेरने को लेकर एक ट्रैक्टर-ट्राली के खिलाफ पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर कार्रवाई को अमल में लाया है। वाहन का चालान किया गया है और आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली रैड लाइट चौक से गुजरी जिसके चलते हाइवे पर काफी मात्रा में बजरी बिखर गई और यहां से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना डी.एस.पी. हैडक्वार्टर रमाकांत को मिली तो उन्होंने पुलिस टीम को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने रैड लाइट चौक के कैमरों की फुटेज खंगालते हुए कार्रवाई को अमल में लाया।
---डी.एस.पी. रमाकांत ने कहा कि नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई को अमल में लाया जाता रहेगा।

Surinder Kumar

Advertising