सिद्ध चलेहड, मंदोली व् कटोहड़ कलां के जंगल में आग की भेंट चढ़ी बहुमूल्य वनसम्पदा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 04:04 PM (IST)

अम्ब(अश्विनी): जंगलों में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सिद्ध चलेहड, मंदोली व् कटोहड़ कलां के जंगल में आग लगने से बहुमूल्य वनसम्पदा आग की भेंट चढ़ गई है। फायर स्टेशन अम्ब से मिली जानकारी अनुसार सिद्ध चलेहड़ व मंदोली के जंगल का बड़ा भाग आग की चपेट में आ गया है जिसमें चीढ़ व् खैर के पेड़ों के अलावा अन्य बनस्पति जलकर नष्ट हो गई है। मंगलवार देर सायं हुई आग की एक अन्य घटना में कटौहड़ कलां के बेला में उगा हुआ सरकंडा जलकर राख हो गया है। आग की भेंट चढ़ा जंगलों का ज्यादातर रकबा सरकारी बताया जा रहा है।

फायर चौकी अम्ब के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आग की उक्त घटनाओं के दौरान आबादी क्षेत्र सहित लाखों की सम्पति को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों रिपोहमिसरां के अंतर्गत कुच्छा व त्याई के जंगल में आग लगने से सैंकड़ों कनाल रकबे पर उगी बनसम्पदा नष्ट हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News