धंधड़ी गांव में खड़पोश पशुशाला व टीनपोश शैड में लगी आग से हजारों का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 03:58 PM (IST)

अम्ब(अश्विनी): उपमंडल अम्ब के तहत धंधड़ी गांव में खड़पोश पशुशाला व टीनपोश शैड में लगी आग के कारण हजारों का नुक्सान हुआ है। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अम्ब से दमकल टीम ने आग पर काबू पाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार धंधडी गांव में हुई आग की घटना में एक टीनपोश शैड में रखा हुआ करीब 15 क्विंटल पशुचारा नष्ट हो गया है जबकि शैड के साथ सटी खड़पोश पशुशाला में आग लगने से घास काटने की मशीन, 4 पंखे, एक टुल्लू पम्प, टप्प (बर्तन) आदि सहित हजारों का सामान जल कर नष्ट हो गया है।

बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान परिवारजनों ने पशुशाला से पशुओं को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया अन्यथा बहुत बड़ा नुक्सान हो जाता। फायर चौकी अम्ब के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना में सुभाष चंद पुत्र रतन चंद व किशोरी लाल पुत्र कर्म चंद का करीव 40 हजार का नुक्सान हुआ है ढ्ढ आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News