धर्मशाला का तापमान 35 डिग्री से लुढ़ककर सीधे 17 डिग्री पर पहुंचा

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 02:06 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला में भी मौसम करवट ले चुका है, यहां के न्यूनतम और अधिकतम उंचाई वाले इलाकों में तो बारिश हो ही रही है, अब मैदानी इलाकों में भी बादल खूब बरस रहे हैं, कांगड़ा का बीते कल जो तापमान 33 डिग्री तक पहुंच चुका था आज वही तापमान लुढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, और बरसते हुये बादलों ने यहां के किसानों को बहुत हद तक राहत की सांस प्रदान की है, तो वहीं कांगड़ा के पर्यटन क्षेत्र धर्मशाला में भी लगातार बारिश ने फिजाओं को भ्रमण के अनुकूल बना दिया है, आज सुबह धर्मशाला में कई जगहों पर जहां लोग बारिश और ठंड से बचने के लिये प्रयोग होने वाले इक्यूपमेंटस के बगैर ठंड में ठिठुरते हुये स्पॉट किये गये तो वहीं कई लोगों को गर्म परिधानों और छातों को लेकर भी बारिश भी घूमते हुये पाया गया, कई लोग बस के इंतजार के दौरान भी बारिश में भीगते हुये और आग सेकते हुये देखे गये। तो वहीं कई जगहों पर अचानक से बदले मौसम के मिजास में पर्यटकों को खूब मौज मस्ती करते हुये भी देखा गया, धर्मशाला में तापमान 35 डिग्री से लुढ़ककर सीधे 17 डिग्री पर पहुंच गया है और आलम ये है कि लोग मई महीने में ही सर्द सीज़न जैसा महसूस करने लगे हैं, कई लोगों ने तो ठंड से बचने के लिये आग तक का सहारा लिया है तो दैनिक आवाजाही करने वाले लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा, मौसम की करवट से एकाएक फिजाएं इतनी ठंडी हो चुकी हैं जिसका अंदाजा शायद यहां आने वाले पर्यटकों ने भी नहीं था नतीजतन उन्हें यहां आकर अब गर्म परिधान खरीदने की भी नौबत आ गई है, धर्मकोट, नड्डी, सतोवही, मैकलोड़गंज, भागसू और त्रियूंड में तापमान लगातार लुढ़क रहा है, त्रियूंड और इंद्रहार में तो आज ताजा बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई है, अचानक से बदले मौसम के मिजाज को लेकर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं, लोगों को मुताबिक उन्हें गर्मी में भी सर्दी का अहसास होने लगा है, इसलिये उन्हें आग का सहारा लेना पड़ा है, ऐसा महसूस हो रहा है जैसे सर्दियों का सीज़न शुरू हो गया हो, वहीं स्थानीय लोगों ने इस मौसम को पर्यटन की लिहाज़ से बेहद अनुकूल बताया है, क्योंकि मैदानी इलाकों में अभी भी कड़ाके की गर्मी पड़ रही है और लोग गर्म लू के थपेड़ों में झुलसे जा रहे हैं ऐसे में पहाड़ों की ठंडी हो चुकी फिजाएं ही उन्हें इस गर्मी से निजात दिलानें में मददगार साबित हो सकती है, जिसके मद्देनजर धर्मशाला इस वक्त हर लिहाज़ से पर्यटकों की आमद के लिए बेहद बढ़िया डेस्टीनेशन हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह से रहने वाला है और इस साल तय समय पर ही मानसून के आने की भी संभावना जाहिर की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Recommended News

Related News