अवैध खनन पर विभाग की कार्रवाई से हडक़ंप, 67 हजार जुर्माना वसूला

Sunday, Aug 01, 2021 - 05:38 PM (IST)

ऊना,  (सुरेन्द्र शर्मा ): खनन विभाग ने देर रात जिला ऊना के संतोषगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है, जिससे हडक़ंप मच गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने संतोषगढ़ क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया तथा अवैध खनन करने पर 14 ट्रैक्टरों से 67,050 रुपए का जुर्माना वसूल किया। उन्होंने कहा कि कार्रवाई देर रात शुरू हुई, जो सुबह तडक़े तक जारी रही।
नीरजकांत ने कहा कि मॉनसून सीजऩ में प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से 15 सितंबर तक किसी भी खड्ड में खनन प्रतिबंध लगा रखा है। विभाग निरंतर अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग पर नजऱ रख रहा है तथा आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रहा है। आगे भी विभाग लगातार इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगा। खनन अधिकारी ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध विभाग सख्त कार्रवाई जारी रखेगा क्योंकि इससे जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है वहीं ओवरलोडिंग से सडक़ों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नीरजकांत ने सभी से नियमों का मानने की अपील की है।

Surinder Kumar

Advertising