छठे वेतन आयोग की मांग को लेकर सोलन में एचआरटीसी कर्मियों का धरना प्रदर्शन

Monday, May 23, 2022 - 12:24 PM (IST)

सोलन: सोलन के एचआरटीसी वर्कशॉप में एचआरटीसी कर्मियों ने सोमवार को गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन करके खराब पड़ी बसों और कल पुर्जों की कमी की हालत बयान की। साथ ही पुराने एरियर तथा छठे वेतन आयोग को लागू करने की भी मांग उठाई। इस दौरान एचआरटीसी कर्मी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई वही अपने हक की लड़ाई को लेकर आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही गई। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन सरकार और विभाग इस की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं।

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रदेश सचिव मान सिंह ठाकुर ने बताया कि कई वर्षों से उनके एरियर बकाया है जिन्हें चुकाया नहीं जा रहा है। वहीं छठे वेतन आयोग को भी लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बसों को खस्ता हालत को लेकर भी सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर चल रही HRTC बसों की हालत को बिलकुल सही बताया और कहा कि वर्कशॉप में कलपुर्जों और कर्मचारियों की भारी कमी के कारण बसों की यह हालत है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं मानती है तो 29 मई की रात 12:00 बजे से लेकर 30 मई रात 12:00 बजे तक 24 तक काम छोड़ो आंदोलन किया जाएगा, जिसका खामियाजा सरकार और निगम को भुगतना पड़ेगा।

Auto Desk

Advertising