ओलम्पिक खेलों पर आधारित वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 04:58 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र) : जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग ऊना द्वारा आज इन्दिरा स्टेडियम में टोक्यो ओलम्पिक खेलों के उपलक्ष्य पर वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता की वाद-विवाद स्पर्धा में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित कुमार शर्मा द्वारा पुरिस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान ईशा मोदगिल तथा रिया शर्मा, द्वितीय स्थान दिक्षा ठाकुर व अंकुश शर्मा अथवा तृतीय स्थान अक्षिता शर्मा व गुनगुन ने हासिल किया। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता स्पर्धा में प्रथम स्थान ऊना की टीम, द्वितीय स्थान अंब तथा तृतीय स्थान बंगाणा ने प्राप्त किया। अव्वल रही टीमों को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डा. अमित कुमार शर्मा द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, सुमनलता युवा संयोजक, फुटबाल प्रशिक्षक चन्द्र शर्मा, आशीष सेन हॉकी प्रशिक्षक, प्रिंस पठानियां कुष्ती प्रशिक्षक, संजय कुमार बैडमिंटन प्रशिक्षक, पूजा ठाकुर टेबल टैनिस प्रशिक्षक, तपेराम वालीबॉल  प्रशिक्षक तथा अनिल शर्मा कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News