मकोडग़ढ़ में आग से झुलसे 2 माह के बच्चे की पी.जी.आई. में मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 11:07 AM (IST)

ऊना(सुरेन्द्र शर्मा): हरोली क्षेत्र के मकोडगढ़ में आग से झुलसने के चलते 2 माह के बच्चे की मौत हो गई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नन्हें बच्चे की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। जानकारी के अनुसार दिवांशू(2 माह) पुत्र रामपाल निवासी गांव मकोडग़ड़ डाकघर हीराथड़ा तहसीला हरोली जिला ऊना को उसकी मां ने 4 जून को शाम के समय बिस्तर पर सुलाया और स्वयं काम में जुट गई। कुछ देर बाद उसने वापस आकर देखा तो बैड की चादर को आग लगी थी जिसमें दिवांशू बुरी तरह झुलस गया था।

दिवांशु को ऊना अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसको पी.जी.आई. चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था जहां उसकी अब मौत हो गई है। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Related News