कोविड टैस्ट व इलाज करवाने में न करें देरी अन्यथा बुरी तरह जकड लेता है वायरस: डा. मनकोटिया

Wednesday, May 12, 2021 - 05:02 PM (IST)

ऊना,(विशाल): कोरोना से बढ़ती मौत के आंकड़ों पर अब चिकित्सक भी चिंता जाहिर करने लगे हैं। वहीं चिकित्सक इन आंकड़ों के बढऩे का कारण लोगों द्वारा इलाज और टैस्ट करवाने में की जाने वाली देरी को मानते हैं। पंजाब केसरी से बात करते हुए हरोली स्वास्थ्य खंड के सभी कोविड हॉस्पिटल्ज और कोविड-19 से जुड़ी अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे बी.एम.ओ. हरोली डा. संजय मनकोटिया ने बताया कि लोगों का देरी से अस्पताल पहुंचना न केवल संक्रमण के फैलने के प्रमुख कारणों में से एक है बल्कि इसी के चलते मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

लोग उपचार और कोरोना टैस्ट करवाने के लिए जल्दी आगे नहीं आते हैं जिसके चलते उनको कोरोना वायरस बुरी तरह से अपनी जकडऩ में ले लेता है।कुछ लोग इलाज को लेकर बिना चिकित्सीय परामर्श के घरेलू नुस्खे भी अपनाने में लग जातेे हैं जोकि घातक सिद्ध हो सकते हैं। यदि लोग लक्षण आने पर ही नजदीकी चिकित्सा केंद्र में जाएं और अपना कोरोना टैस्ट करवाएं तो इस संक्रमण से आसानी से पार पाया जा सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि कोरोना के लक्षणें को न छिपाएं, किसी भी तरह के लक्षण लगने पर तुरंत प्रभाव से चिकित्सकों का परामर्श लें और टैस्ट करवाएं। साथ ही सभी लोग जरूरी तौर पर वैक्सीनेशन करवाएं।

Surinder Kumar

Advertising