नंगल जरियालां में 191 लोगों के हुए कोरोना टैस्ट

Tuesday, Jul 27, 2021 - 04:16 PM (IST)


नंगल जरियालां (दीपक) : गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव नंगल जरियालां में 12 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को 191 लोगों की कोविड सैंपलिंग की गई, जिसमें 183 लोगों के आर.टी.पी.सी.आर टैस्ट किए गए जिनकी रिपोर्ट बाद में आएगी, जबकि 8 लोगों के रैपिड टैस्ट किए गए, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही। ग्राम पंचायत प्रधान सीमा भारद्वाज एवं उपप्रधान शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सुशील जरियाल ने बताया कि नंगल जरियालां गांव में कुछ दिन पहले कोरोना के 12 केस आने से ग्राम पंचायत ने कोरोना की चैन तोडऩे हेतु वार्ड नं 1 के सभी लोगों का टैस्ट करवाने का निर्णय लिया है। इसी के चलते मंगलवार को डा. यशपाल की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग गगरेट की एक टीम नंगल जरियालां में पहुंची और वार्ड नं 1 में 191 लोगों के टैस्ट किए गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया और लोगों को उचित दूरी पर बैठाया गया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के वार्ड नं 1 में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केसों के मद्देनजर शनिवार को ग्राम पंचायत ने गांव में धार्मिक, सामाजिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी थी जिसे अब आर.टी.पी.सी.आर रिपोर्ट आने तक वार्ड नंबर 1 तक ही सीमित कर दिया गया है, जबकि गांव के शेष वार्डों में ऊक्त कार्यक्रम कोविड एस.ओ.पी. के अनुसार आयोजित किए जा सकते हैं।
 

Surinder Kumar

Advertising