यहां प्राथमिक स्कूल के 5 कमरों में चलेगा कॉलेज, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 02:16 PM (IST)

चंबा: चंबा के नाम एक और सरकारी कॉलेज दर्ज हो गया है। शुक्रवार को डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले क्षेत्र तेलका में सरकारी कॉलेज खुल गया। इस की कहानी भी लगभग डिग्री कालेज भलेई जैसी ही है। इसको सरकार ने खोलने के लिए अपने पिछले जिला चंबा के दौरे में घोषणा की थी, जिसके चलते यह कॉलेज शुक्रवार को विधिवत रूप से तो खुल गया लेकिन यहां हैरानी की बात यह है कि यह कॉलेज प्राथमिक स्कूल तेलका के इन 5 कमरों में चलेगा। बड़ी अजीब कहानी है कि कॉलेज स्तरीय शिक्षा की गाड़ी अब प्राइमरी स्कूलों में दौड़ेगी। वहीं यह तोहफा क्षेत्र के लोगों के लिए किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है।

लोगों का कहना है कि 5 कमरों में कैसे कॉलेज चलेगा, यह बात अपने आप में सोचनीय है। क्योंकि एक कमरे में प्राचार्य, दूसरे में स्टाफ रूम तो तीसरे कमरे में इसका कार्यालय चलेगा। यानी शिक्षा के लिए महज 2 कमरे ही बचे। इसे राजनीतिक मजबूरी की संज्ञा देते हुए लोगों का कहना है कि बेहतर होता कि सरकार इस कालेज को खोलने से पूर्व इसके भवन निर्माण के लिए भूमि चयन प्रक्रिया को पूरा करके स्टाफ की तैनात भी कर देती। फिलहाल तेलका डिग्री कॉलेज में सलूणी डिग्री कॉलेज की तरह तैनात 2 प्राध्यापकों को यहां का कार्यभार सौंपा गया है। लोगों का कहना है कि बेहतर होता कि सरकार इसको खोलने से पूर्व इसके भवन निर्माण व अध्यापकों की व्यवस्था कर लेती। लोगों का कहना है कि ऐसा न हो कि भविष्य में यह कॉलेज महज चुनावी कॉलेज तक ही सीमित होकर रह जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News