महिला की शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज, अभद्रता के आरोप
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 11:12 AM (IST)

ऊना(विशाल): ऊना-नंगल रोड़ पर गाड़ी के शीशे तोडऩे के मामले में अब जिम संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज हो गया है। जिम संचालक के खिलाफ एक महिला ने पुलिस थाना सदर में एफ.आई.आर दर्ज करवाई है। महिला ने जिम संचालक के खिलाफ कई तरह के आरोप जड़े हैं। पुलिस ने आरोपी जिम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तथ्यों की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए महिला ने कहा कि उसने नितिश राणा का ऊना-नंगल रोड़ पर स्थित जिम जनवरी में ज्वाइन किया था जहां उसने वर्कआऊट करवाते हुए उससे अभद्रता की।
महिला ने आरोप लगाया कि वह अपने एक रिश्तेदार के साथ गाड़ी में आ रही थी तो नितिश ने उनकी गाड़ी के साथ अपनी गाड़ी चलाते हुए उसको अभद्र इशारे किए जिसके बाद हाथापाई और गालीगलौच तक हुई। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर नितिश राणा के खिलाफ आर्ई.पी.सी. की धारा 354ए, 504, 506, 509 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।