भाजपा ने खेला ऐसा खेल, कांग्रेस की रणनीति भी हुई फेल

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 05:15 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): नगर निगम सोलन के चुनाव में भाजपा की रणनीति ने कांग्रेस झटका दिया है। कांग्रेस की वार्ड नम्बर पांच से कुलभूषण गुप्ता को टिकट देने की अभी योजना अभी सिरे भी नहीं चढ़ी थी कि भाजपा ने उन्हें टिकट देकर हवा के रूख को अपनी ओर मोड़ दिया है । कांग्रेस ने रविवार को जारी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची में वार्ड नम्बर 5 सहित चार वार्डों से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी। कांग्रेस को लग रहा था कि वार्ड नम्बर 5 से कुलभूषण गुप्ता से बात बन सकती है लेकिन भाजपा द्वारा सोमवार सुबह जारी की 17 प्रत्याशियों की सूची में उन्हें टिकट देकर कांग्रेस के सभी अरमानों में पानी फेर दिया है। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में वार्ड नम्बर 5 के अलावा वार्ड 1, 2 व वार्ड 17 से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी लेकिन भाजपा ने सोमवार को सभी 17 वार्डों से प्रत्याशियों की घाेषणा कर दी है। भाजपा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर का टिकट काट दिया है। पार्टी ने वार्ड नम्बर 11 से बेटे अभिषेक ठाकुर को प्रत्याशी बना दिया है ।

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में वार्ड नम्बर दो से भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी क्योंकि ऐसी खबरे आ रही थी कि भाजपा शायद अपने निर्वतमान पार्षद सुषमा शर्मा का टिकट काट सकती है। कांग्रेस की ऐसी सूरत में उन्हें पार्टी में शामिल कर प्रत्याशी बनाने की योजना थी लेकिन भाजपा ने वार्ड नम्बर दो से उन्हें ही टिकट दिया है। हालांकि उनका टिकट दो - तीन पहले ही क्लीयर हो गया था। भले ही कांग्रेस की रणनीति सिरे न चढ़ी हो लेकिन शहर के कुछ एक वार्डों में कांग्रेस भी भाजपा की तरह मजबूत है। भाजपा द्वारा सोलन नगर निगम चुनाव के लिए जारी की गई प्रत्याशी सूची के अनुसार वार्ड नम्बर एक देहूंघाट - सपरून से भूपेन्द्र सिंह, वार्ड नम्बर दो रेलवे स्टेशन सुषमा शर्मा, वार्ड नम्बर तीन कथेड़ से रजनी, वार्ड नम्बर 4 चम्बाघाट - सलोगड़ा से स्वाति, वार्ड नम्बर 5 लोअर बाजार से कुलभूषण गुप्ता, वार्ड नम्बर 6 जवाहर पार्क से रेखा साहनी, वार्ड नम्बर 7 ठोडो मैदान से सोना नाहर, वार्ड नम्बर 8 शिल्ली रोड़ से पवन गुप्ता, वार्ड नम्बर 9 मधुवन कालाेनी शैलेन्द्र गुप्ता, वार्ड नम्बर 10 चौंरीघाटी से इंदू सूद, वार्ड नम्बर 11 से डिग्री कालेज से अधिवक्ता अभिषेक ठाकुर, वार्ड 12 सन्नी साइड से मंजूला ठाकुर, वार्ड नम्बर 13 क्लीन से मीरा आनंद, वार्ड नम्बर 14 हाऊसिंग बोर्ड से नरेश गान्धी, वार्ड नम्बर 15 तहसील - पटराड़ से नेहा ठाकुर, वार्ड नम्बर 16 रबौण आंजी से सीमा तथा वार्ड नम्बर 17 बसाल - कथेड़ से राजेन्द्र ठाकुर (राजू ) को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस द्वारा जारी की गई पहली सूची में वार्ड नम्बर तीन कथेड़ से पार्वती, वार्ड नम्बर 4 चम्बाघाट - सलोगड़ा से संगीता ठाकुर, वार्ड नम्बर 6 जवाहर पार्क से शीतल गुप्ता, वार्ड नम्बर 7 ठोडो मैदान से पूजा , वार्ड नम्बर 8 शिल्ली रोड़ से पूनम ग्रोवर, वार्ड नम्बर 9 मधुवन कालाेनी हितेन्द्र पंवर, वार्ड नम्बर 10 चौंरीघाटी से इशा पराशर, वार्ड नम्बर 11 से डिग्री कालेज से अभय शर्मा, वार्ड 12 सन्नी साइड से ऊषा शर्मा, वार्ड नम्बर 13 क्लीन से नरेन्द्र कुमार, वार्ड नम्बर 14 हाऊसिंग बोर्ड से रेणू सेठी, वार्ड नम्बर 15 तहसील - पटराड़ से संतोष ठाकुर व वार्ड नम्बर 16 रबौण आंजी से अनिता कुमारी को टिकट दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Naresh Pal

Related News