जनता महंगाई ने मारी सरकार के हैलीकॉप्टर से उड़ रहे भाजपा प्रभारी: कालिया

Thursday, Dec 23, 2021 - 10:53 AM (IST)

दौलतपुर चौक(रोहित): गगरेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व आल इंडिया कांग्रेस सचिव राकेश कालिया ने कहा है कि जनता महंगाई से तंग है और प्रदेश पर हजारों करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ा हुआ है लेकिन सरकार कर्ज के रुपयों पर मौज-मस्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार को गोंदपुर बनेहड़ा में हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना को लेने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हैलीकाप्टर लेने पहुंचा था जोकि जनता के रुपयों का दुरुपयोग है। कालिया ने उक्त मामले की जांच करने की मांग करते हुए पूछा की सरकार बताये कि किस काम के लिए हैलीकाप्टर बनेहड़ा आया था और इसका खर्च सरकार ने क्यों वहन किया? उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों की सरकारी गाडिय़ां कभी चंडीगढ़ तो कभी कहीं मिल रही है और सरकार जनता पर कर्ज का बोझ बढ़ाती जा रही है।

पूर्व विधायक राकेश कालिया ने कहा कि सरकार का खजाना खाली है और सरकार कर्ज पर चल रही है परन्तु फिजुलखर्ची कम नहीं हो रही और मुख्यमंत्री का हैलीकाप्टर निजी वाहन की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार 4 साल में हर मोर्चे पर विफल रही है जिसका उदाहरण जनता ने उपचुनाव में दिया है फिर किस बात का जश्न मनाया जा रहा है? कोरोनाकाल में मुख्यमंत्री ने नया उडऩखटोला किराये पर लिया जिसका प्रति घंटा खर्च 5.1 लाख रुपए है जो जनता के पैसे से भरा जा रहा है और निजी कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से बदहाल है, बेरोजगारों के लिए नीति नहीं, हर चीज के दाम कोरोनाकाल में सरकार ने अपनी मौज-मस्ती के लिये बढाये है और जनता को राहत देने की बजाय दामों में इजाफा कर उनके साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा चार सीटों पर चुनाव हारकर भी सबक नही ले रही और जनता के पैसे को लुट रही है।

Surinder Kumar

Advertising