मृत पाए गए मोर पक्षियों में नहीं मिला बर्ड फ्लू वायरस

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 02:33 PM (IST)

ऊना(सुरेन्द्र): गत 8 फरवरी को जिला ऊना के कुठियाड़ी में मृत पाए गए चार मोर पक्षियों के सैंपलों में बर्ड फ्लू का वायरस नहीं पाया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपनिदेशक पशु पालन विभाग डॉ जय सिंह सेन ने बताया कि ये सैंपल 8 फरवरी को लिए गए और जांच के लिए जालंधर भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में पता चला है कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि संगनेई व दयोली में भी 30 मुर्गीयां मृत पाई गई है जिनके सैंपल शुक्रवार को लिए गए और शनिवार को इन सैंपलों को जालंधर लैब में भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिला में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामल सामने नहीं आया है इसलिए किसी प्रकार की अफवाहों में न आएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News