दौलतपुर चौक बाजार में कार बाइक की टक्कर में बाइक सवार घायल
punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 05:55 PM (IST)

दौलतपुर चौक(रोहित): नगर पंचायत दौलतपुर चौक में कार बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे दौलतपुर अस्पताल पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक तलवाड़ा की तरफ से आ रहा था दौलतपुर चौक बाजार में बस अड्डे के समीप पहुंचा तो बेक हो रही गाड़ी से जा टकराया, जिससे 52 वर्षीय बाइक चालक की टांग में चोट आई है।
वहीं दोनों वाहनों की टक्कर के बाद घायल बाइक सवार को कारचालक एवं स्थानीय दुकानदारों की मदद से दौलतपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं चौकी प्रभारी एस.आई. सुरजीत सिंह ने ऊक्त सडक़ दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पार्टियों में आपसी सहमती होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया है।