मैहतपुर बैरियर पर लगे बैरिगेट से टकराकर बाइक सवार की मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 12:33 PM (IST)

ऊना(विशाल): हिमाचल के प्रवेशद्वार मैहतपुर में बैरिगेट से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान शुभम कुमार पुत्र स्व. शशि कुमार निवासी वार्ड नंबर 2 मैहतपुर नजदीक आर.टी.ओ. बैरियर के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम बाइक पर सवार शुभम बड़ी तेज रफ्तारी से आया और गलत दिशा में आकर बैरियर पर लगे बैरिगेट से टकरा गया।
उसको घायलावस्था में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।